¡Sorpréndeme!

ममता-महिला-मुस्लिम-युवा और बंगाली मानुष, ये 5 फैक्टर तय करेंगे अगले 5 चरणों की दिशा।Bengal Elections

2021-04-09 5,554 Dailymotion

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections) में तीन चरणों (3 Rounds) का मतदान (Voting) हो चुका है और 5 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। ऐसे में क्या ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC), क्या पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) की बीजेपी (BJP) और क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi)-सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) का कांग्रेस (Congress)-लेफ्ट (Left) गठबंधन, हर किसी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। मगर 5 ऐसे महत्वपूर्ण फैक्टर (Importent Factors) हैं, जिन्हें साधने के बाद 2 मई यानि मतगणना (Counting) के दिन मुस्कारने की पक्की गारंटी मिल जाएगी। क्योंकि यही 5 का दम तय करेगा कि ईवीएम (EVM) का गणित किसके पक्ष में जाएगा। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...