¡Sorpréndeme!

Rakeshwar Singh:6 दिन बाद नक्सलियों की कैद से आजाद हुए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह,परिवार हुआ खुश

2021-04-08 49,268 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (Naxal Attack) में अगवा किए गए जवान राकेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को नक्सलियों ने छोड़ दिया है.... नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था.... आज यानि 8 अप्रैल को नक्सलियों ने उनको पांच दिन बाद रिहा कर दिया है.... पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के नेता तेलम बोराये और हेमला सुखमती के साथ बीजापुर के चार पत्रकार गणेश मिश्रा, मुकेश चंद्राकर, रंजन दाश और चेतन कपावर जवान को थाने लेकर आए.....