आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में जब भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच सिर चढ़कर बोलता है. हर आईपीएल में दोनों टीमों के बीच मैच देखने के लिए मिलते हैं. आईपीएल के अब तक के इतिहास में भले मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार चैंपियन रही हो और विराट कोहली की टीम एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हो, लेकिन इसके बाद भी ये टक्कर देखने लायक होती है. दोनों टीमें अपना सब कुछ झोंककर मैच जीतने की कोशिश करती हैं. इस बार तो आईपीएल 2021 का पहला मैच ही इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच होता हुआ नजर आने वाला है.