लखीमपुर खीरी:-पंचायत चुनावों के नामांकन के पहले दिन कोविड़ की गाइड लाइन का मिला जुला असर दिखा। भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो गई। इसके बावजूद भी अधिकारी लगातार लोगों को कोविड गाइलाइन केबारे में जागरूक करते रहे। इसके लिए एसडीएम दिग्विजय सिंह व बीडीओ चंदनदेव पांडे खुद लगे हुए थे। एसडीएम ने लोगों को मास्क लगाने पर जोर दिया। बिना मास्क वालों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। यहीं नही बिना मास्क वालों को मुख्य गेट से पुलिस वालों ने इंट्री ही नहीं दी।