¡Sorpréndeme!

बंगाल चुनाव के बीच क्या कहता है कोलकाता का कॉलेज स्ट्रीट

2021-04-07 2 Dailymotion

पश्चिम बंगाल चुनावों में जो सबसे अहम मुद्दा सामने आ रहा है वह है बांग्ला अस्मिता, बांग्ला संस्कृति और बांग्ला परंपरा पर हो रहे आक्रमण का मुकाबला करना। नवजीवन संवाददाता विश्वदीपक ने कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट का दौरा किया और जाना कि आखिर बांग्ला पहचान पर आक्रमण को लेकर क्या सोचते हैं लोग? इस क्रम में विश्वदीपक कोलकाता के मशहूर प्रेजीडेंसी कॉलेज से होते हुए मशहूर कॉफी हाऊस और उसके प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल तक पहुंचे। देखिए यह रिपोर्ट

#WestBengalElection #CollegeStreet #प्रेजीडेंसी_कॉलेज