¡Sorpréndeme!

Haridwar kumbh 2021: बैरागी अखाड़े की पेशवाई में संतों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, देखें वीडियो...

2021-04-07 5 Dailymotion

Haridwar में Bairagi Akhara की तीनों अणियों श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़ा और श्री पंच निर्वाण अणि अखाड़ा की पेशवाई मंगलवार को धूधाम से निकली। बैरागी संतों के बाद तीनों अणियों के प्रमुख पैदल ही चल रहे थे। संतों पर हेलीाकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।