अरनियाकला। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अरनियाकला के दीपक पटेल, सुरेन्द्र वैष्णव एवं मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक प्रेमनारायण, वर्तमान सैनिक सतीश उपलावदिया, हरिओम उपलावदिया, कुलदीप सोनानिया का शाल, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।