छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपाने में लगे हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सरकार को एक बार फिर से सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. कोरोना से सबसे ज्यादा छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऑनलाइन क्साल की शुरुआत तो हुई है, लेकिन गरीब परिवार से आने वाले बच्चे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अब प्रशासन ने केबल टीवी से पढ़ाई करने की योजना की शुरुआत की है.