¡Sorpréndeme!

100 में 20 कोरोना टेस्ट Positive, Vaccination की तेज रफ्तार के बावजूद मृत्युदर में वृद्धि। Covid19

2021-04-06 306 Dailymotion

Corona Updates India: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण पिछले साल की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है। 2020 में कोविड टेस्ट (Covid Test) कराने वाले हर बीसवें शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, वहीं इस साल टेस्ट कराने वाला हर पांचवां मरीज कोविड संक्रमित पाया जा रहा है...कोविड से होने वाली मौतें भी पिछले साल के मुकाबले तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है।