¡Sorpréndeme!

देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) होंगे जस्टिस एनवी रमना , सीजेआई बोबडे ने की थी सिफारिश

2021-04-06 882 Dailymotion

जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे.... राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है..... वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं..... सीजेआई ने ही केंद्र सरकार से जस्टिस रमना के नाम की सिफारिश की थी..... जिसके बाद केंद्र ने राष्ट्रपति को उनका नाम बढ़ाया था.... जस्टिस रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे...

#NVRamana #CJI