¡Sorpréndeme!

मीडिया से चर्चा में एडीजी ने जताई शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण पर चिंता

2021-04-06 37 Dailymotion

शाजापुर। मीडिया कर्मियों से चर्चा में एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश अमले को दिए हैं। कहा है कि संक्रमण से बचना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए मास्क का उपयोग करें शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन किया जाए। साथ ही अपने परिजनों को भी वैक्सीन लगवाएं। ड्यूटी के दौरान भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण से बचने के प्रयासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बात को भी देखा जा रहा है कि इस तरह से जिले के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए और ज्यादा जागरूक किया जा सके। इसे लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि शाजापुर जिले की कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थिति ठीक नहीं है। यहां बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।