¡Sorpréndeme!

सिविल सर्जन डॉ विपिन जैन ने किया जिला अस्पताल के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण स्टाफ को दी समझाइश

2021-04-05 15 Dailymotion

शाजापुर। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के साथ ही स्टाफ को बेहतर सेवाएं देने के लिए के लिए सिविल सर्जन डॉ विपिन जैन ने समझाइश दी। सोमवार को उन्होंने अस्पताल के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज का बेहतर ढंग से उपचार किया जाए। हर कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से पालन करे। मरीजों को उनके स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी भी समय समय पर दी जाए। डॉ जैन ने इस स्टाफ को कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण यह समय चुनौती भरा है। हमें इसका डटकर सामना करना है और अपने फर्ज को पूरी मेहनत के साथ निभाना है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की काफी संख्या बढ़ गई है। दूसरी ओर स्टाफ व संसाधनों की कमी है, बावजूद विषम परिस्थितियों में जिला अस्पताल लोगों के लिए मददगार बना हुआ है।