¡Sorpréndeme!

48 घंटे पूरे हुए कवि सम्मेलन के,147 कवि कर चुके काव्यपाठ

2021-04-04 8 Dailymotion

लखीमपुर खीरी कपिलश फाउंडेशन द्वारा गोला गोकर्ण नाथ के शहनाई गेस्ट हाउस में आयोजित कराये जा रहे लांगेस्ट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम के बिना रुके- थमे दो दिन अर्थात 48 घंटे पूरे हुए। 102 घंटे पर टूट जायेगा पिछला सबसे लंबे समय तक चलने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का रिकॉर्ड। अब तक 147 कवि कर चुके हैं काव्यपाठ।