¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : इंदौर और हैदराबाद में भी हो सकते हैं आईपीएल के मैच, लेकिन कब....

2021-04-04 334 Dailymotion

आईपीएल 2021 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष बचे हैं, इस बीच कोरोना का खौफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में खेलने वाले अलग अगल टीमों के तीन खिलाड़ी अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. सबसे पहले केकेआर के सलामी बल्‍लेबाज नितीश राणा कोरोना पॉजिटिव हुए, उसके बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना की पकड़ में आ गए. अब पता चला है कि आरसीबी के सलामी बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बीच दिक्‍कत ये भी है कि भारत के सभी प्रदेशों के बात करें तो महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. वहीं पर मुंबई में आईपीएल के मैच भी होने हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि बीसीसीआई शायद ये फैसला करे कि आईपीएल के वेन्‍यू से मुंबई का नाम निकाल कर किसी दूसरे शहर का नाम शामिल किया जाए, लेकिन अभी ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.