आगरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन से पहले एत्मादपुर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो चिंताजनक हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले यहां चालान फीस जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ बैंक के बाहर जुट गई। इस भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे। उचित दूरी का पालन भी नहीं किया गया। यह हाल तब है, जब आगरा में एक दिन पहले ही कोरोना के 49 मरीज मिले हैं