¡Sorpréndeme!

kangana Ranaut ने सान्‍या मल्‍होत्रा की अदाकारी की तारीफ तो फिर एक्‍ट्रेस के क्‍यों कांप गए हाथ?

2021-04-03 213 Dailymotion

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जो अपनी बेकाक टिप्‍पणियों के लिए जानी जाती है उन्‍होंने एक्‍ट्रेस सान्‍या मल्‍होत्रा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। सान्‍या मल्‍होत्रा जिन्‍होंने दंगल फिल्‍म से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत की थी जब उनकी कंगना रनौत ने तारीफ ट्वीट पर की तो उसे पढ़ते हुए सान्‍या कांप उठी। यहीं नहीं इंटरनेट यूजर्स भी अचंभित हो गए यहां तक ट्रोलर्स कंगना को ट्रोल करते हुए बोले- 'शुक्र है आपने किसी फिल्म वाले की तारीफ की...'। मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में सान्‍या मल्‍होत्रा ने ये बयां किया कि सीनियर एक्‍ट्रेस कंगना रनौत से अपनी तारीफ सुनकर उन्‍हें कैसा लगा।