¡Sorpréndeme!

संभोग शक्ति बढ़ाने के लिए सोन चिरैया का शिकार कर रहा UAE का शाही परिवार

2021-04-03 15 Dailymotion

इस्लामाबाद: हर मुल्क से भीख मिलने की उम्मीद रखने वाले पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात से बेजुबान पक्षियों का सौदा कर दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पैसों के बदले यूएई शाही परिवार के सदस्यों को दुर्लभ पक्षियों को मारने की इजाजत दे दी है। यानि, यूएई शाही परिवार अब पाकिस्तान में दुर्लभ पक्षियों का शिकार करेगा और इमरान खान सरकार यूएई शाही परिवार की शाही खिदमत करेगी। दुर्लभ हुबॉरा पक्षी यानि सोन चैरैया का शिकार पूरी दुनिया में वर्जित है और इस पक्षी को संरक्षित पक्षी की प्रजाति में रखा गया है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने यूएई शाही परिवार को सोन चैरैया की शिकार की इजाजत दे दी है और यूएई शाही परिवार सोन चैरैया का शिकार करने पाकिस्तान में कर रहा है।