¡Sorpréndeme!

WATCH: अस्पताल में लगी थी भीषण आग पर डॉक्टर करते रहे सर्जरी, जान पर खेलकर बचाई पेशेंट की जिंदगी

2021-04-03 237 Dailymotion

ब्लागोव्सचेंस्क/रूस: डॉक्टर कभी कभी सच में साबित कर देते हैं, कि इंसानों के रूप में धरती के भगवान वहीं हैं और रूस के ब्लागोव्सचेंस्क शहर में डॉक्टर ने वास्तव में मसीहा बनकर एक हार्ट पेशेंट की जिंदगी बचा ली। अस्पताल में भीषण आग लगी थी। हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं था लेकिन डॉक्टर विचलित नहीं हुए और ना ही पेशेंट को छोड़कर ऑपरेशन थियेटर से भागे। बल्कि, डॉक्टर मरीज का ऑपरेशन करते रहे।