पंचायत चुनाव में अदेय प्रमाणपत्र के लिए कर्मचारी ले रहे रिश्वत, वीडियो वायरल
#Panchayat chunav ko lekar #Rishwat lete video hua viral
भदोही जनपद की ज्ञानपुर तहसील में अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है पंचायत चुनाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग अदेय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील ममपहुंच रहे हैं। एक अमीन और कानूनगो का सुविधा शुल्क लेने का वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।