¡Sorpréndeme!

शाजापुर शहर और जिले के इन क्षेत्रों में मिले कोरोना के नए मरीज

2021-04-01 19 Dailymotion

शाजापुर। जिले में गुरुवार को कोरोना के 34 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 26 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं जबकि आठ मरीज जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी हैं। यह नए मरीज नए शाजापुर शहर के आदित्य नगर, मारवाड़ सेरी, विजय नगर, भट्ट माैहल्ला, भावसार माैहल्ला, लालपुरा, नवीन नगर, राजनगर, वजीरपुरा, आदर्श कॉलोनी, नाथबाड़ा, लालघाटी, महुपुरा, नईसड़क, सोमवारिया बाजार, काशी नगर, आदित्य नगर, किला रोड़, इंद्रा नगर शाजापुर, ग्राम मूलीखेड़ा, बेरछा, ग्राम साजोद, ग्राम मितेरा, अकोदिया वार्ड नंबर-11, ग्राम बोलाई, शुजालपुर आदि के निवासी हैं।