¡Sorpréndeme!

मौलवी से शादी करने वाली सना खान बुर्ज खलीफा में नाश्‍ते में पी रही 24K gold प्‍लेटेड कॉफी

2021-04-01 3 Dailymotion

नई दिल्‍ली। गुजरात के मौलवी से निकाह करने के बाद बॉलीवुड का सदा के लिए अलविदा कर चुकी सना खान सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्‍म इंडस्‍ट्री को भले ही वो छोड़ चुकी है लेकिन सोशल मीडिया पर शादी के बाद अपने वीडियो और फोटोज शेयर करके अपने फैंस की हार्ट बीट बढ़ाती रहती हैं। सना खान ने इन दिनों अपने मौलवी पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ बुर्ज खलीफा की सैर पर हैं।