¡Sorpréndeme!

Punjab में नगर कीर्तन के साथ होला मोहल्ला का शानदार समापन

2021-03-31 263 Dailymotion

श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर मनाए गए होला मोहल्ला के अंतिम दिन भारी संख्या में संगत पहुंची। मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन सजाया। अलसुबह तख्त श्री केसगढ़ साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहब जी की पवित्र वाणी के भोग डालने के बाद धार्मिक दीवान सजाए गए।