नई दिल्ली: पिछले साल हुए लॉकडाउन ने आम जनता की कमर तोड़ दी। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि सरकार उन्हें महंगाई से राहत दिलाएगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा, जहां पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ते ही चले गए। मौजूदा वक्त में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में विपक्ष भी महंगाई का मुद्दा लगातार उठा रहा है। अब कांग्रेस ने भी मोदी सरकार के ऊपर जनता की आय बढ़ाने की बजाए अपनी आय बढ़ाने का आरोप लगाया है।