¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : आईपीएल 14 से पहले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच होगी 'जंग'!

2021-03-30 47 Dailymotion

आईपीएल 2021 की तैयारियां जारी हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट, टी20 और वन डे सीरीज खत्‍म हो गई है. अब दो महीने तक आईपीएल ही आईपीएल चलेगा. टीम इंडिया के आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी अपने अपने कैंप में पहुंच चुके हैं. जल्‍द ही वे प्रैक्‍टिस भी शुरू कर देंगे. वहीं आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भी भारत आने लगे हैं. हालांकि उन्‍हें पहले अपने क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा करना होगा, उसके बाद ही वे अपनी टीम से जुड़ पाएंगे और प्रैक्‍टिस के लिए मैदान में उतरेंगे. इस बीच टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली दो दिन के लिए बायो सिक्‍योर माहौल से बाहर गए थे, माना जा रहा है कि वे एक अप्रैल को अपनी टीम आरसीबी से जुड़ जाएंगे और उसके बाद क्‍वारंटीन में उन्‍हें रहना होगा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दूसरे स्‍तंभ और विराट कोहली के अच्‍छे दोस्‍तों में से एक एबी डिविलियर्स भी जल्‍द ही अपनी टीम से जुड़ जाएंगे.