¡Sorpréndeme!

Myanmar: 400 मौतें, हजारों ने छोड़ा देश, सत्ता के नशे में चूर सेना ने लांघी सारी सीमाएं

2021-03-30 1 Dailymotion

म्यांमार (Myanmar) इस वक्त एक हिंसक तपिश में सुलग रहा है. म्यामार में तख्तापलट के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन (Protest) हो रहे हैं. और इन्हीं प्रदर्शनों में अब तक टकराव के बाद 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.. 3000 लोग (3000 people) जान बचाकर थाइलैंड भाग गए हैं और कई लोग भारत भी आई हैं.