महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों गजब का खेल चल रहा है..... महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सीएम बने लगभग डेढ़ साल हो रहे हैं..... लेकिन इन डेढ़ सालों में ऐसे कई मौके आये हैं जब ऐसा लगा है कि अब उद्धव सरकार तो गई..... हर बार लोगों का एक ही सवाल होता है आखिर कब तक उद्धव सरकार चलेगी ... एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जब अमित शाह और शरद पवार की एक मुलकात की खबर सामने आई.... तो आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला....