बवासीर,फिस्तुला,फिशर जैसी गंभीर बीमारियां जड़ से खत्म होगी।
दोस्तो राजीव दीक्षित जी को कोन नहीं जानता है। भारतवर्ष में शायद ही कोई होगा जो राजीव दीक्षित जी को नहीं जानता होगा। श्री राजीव दीक्षित जी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में हुआ था। राजीव दीक्षित जी एक भारतीय वैज्ञानिक और एक आयुर्वेदिक चिकित्सा थे। दोस्तों राजीव दीक्षित जी का कहना था कि भारत में हर बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज है। वास्तव में भारत ही एक ऐसा देश है जहां भगवान ने हर एक चीज का भंडार दिया है। भारत में हर बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज है। किन्तु हमारे देश के कुछ लोगो के कारण जो लोग विदेशो में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए थे। वह व्यक्ति अंग्रेजो के गुलाम बनकर भारत में आए और अंग्रेजी दवाइयों का इतना ज्यादा प्रचार-प्रसार किया कि आज लोग आयुर्वेद से इलाज करवाना उचित नहीं समझते है। क्युकी आयुर्वेद में इलाज कि प्रक्रिया धीमी है किन्तु बिना किसी साइडइफेक्ट के। वहीं अंग्रेजी दवाइयां बहुत तेजी से आराम पहुंचाती हैं और तरह तरह के साइडइफेक्ट पहुंचाती हैं। आपको एक बीमारी से ठीक करके दूसरी बीमारी में डालती हैं और जिंदगी भर आप अंग्रेजी दवाइयों के मकड़जाल में फस जाते है और एक दिन इन्हीं दवाइयों को खाते-खाते आप परलोक सिधार जाते हैं। जिस जीवन को बचाने के लिए आपने इतने सारे पैसे अंग्रेजी दवाइयों को खरीदने और अपने जीवन को बचाने में लगा दिया। उन्हीं दवाइयों ने आपकी जान ले ली। वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपना इलाज आयुर्वेद के माध्यम से करवाते तो शायद आपके कम पैसे और मुफ्त में इलाज होता और आप सुरक्षित रहते। जब आपका जाने का समय होता तब ही आप परलोक को जाते ऐसे अकाल मृत्यु ना मरते। दोस्तो एक बात याद रखना कि ये शरीर प्रकृति से बना है प्रकृति की दी हुई चीजों से ही इसका इलाज संभव है न कि केमीकल से बनाई गई चीजों से। कुछ लोगो का मानना है कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज नहीं है। तो दोस्तो इस चैनल पर राजीव दीक्षित जी द्वारा सभी बीमारियों का इलाज प्रस्तुत किया जाएगा। कृपया चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर ले और बेल आइकन को भी दबा दें ताकि आपको सभी वीडियो के नोटिफिकेशन मिल जाएं।
Social Media Link:-
https://youtu.be/Q98XCWBEkHU
https://youtu.be/8HqCzEep1TA
Contact us:[email protected]