¡Sorpréndeme!

निर्णय: होली व रंगपंचमी पर जुलूस पर पाबंदी, धारा 144 रहेगी लागू

2021-03-27 12 Dailymotion

शुजालपुर। एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी वीएस द्विवेदी, तहसीलदार राकेश खजूरिया, थाना प्रभारी सिटी टीआर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि होली व रंगपंचमी पर सभी प्रकार के जुलूस व सार्वजनिक आयोजन धारा 144 के चलते प्रतिबंधित रहेंगे। गमी वाले घरों में भी लोग समूह में जाकर रंग डालने नहीं जाए यह अपील की गई। बैठक में अधिकारियों ने शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों को जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाने के संबंध में भी नगरपालिका को निर्देश दिए।