¡Sorpréndeme!

आंख पर पट्टी बांधकर कुछ भी पढ़ सकते हैं यह अद्भुत बच्चे

2021-03-25 11 Dailymotion

लखीमपुर-खीरी के सन्तोष पैलेस के निकट, ओवर ब्रिज के नीचे सॉफ्ट ब्रेन किड्स अकेडमी में कई बच्चे आँख पर पट्टी बाँधकर पढ़ सकते हैं, नम्बर, रंग, आकृति पहचान सकते हैं। इस संस्थान की एडमिशन प्रक्रिया 1अप्रैल से शुरू होगी। इस संस्थान के बच्चों में एकाग्रता और मेमोरी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होती है। आत्म विश्वास में वृद्धि। दायें-बाएं दिमाग का संतुलन सृजनात्मकता में वृद्धि। गुस्सा जिद्दीपन पर कन्ट्रोल होता है।