¡Sorpréndeme!

जेई से भाजपा विधायक संगीत सोम के पीए की रंगदारी का मामला आया सामने

2021-03-24 8 Dailymotion

जेई से भाजपा विधायक संगीत सोम के पीए की रंगदारी का मामला आया सामने
#Bhajpa vidhayak ke #Paparlaga #Gambhir aarop
मेरठ सरधना क्षेत्र से दबंग भाजपा विधायक संगीत सोम अचानक फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार वे अपने पीए शेखर के कारण चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि उनके पीए शेखर ने एक जेई से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। जेई ने जब रंगदारी देने से मना किया तो उसको कैंप कार्यालय बुलाकर कमरे में बंदकर लात,घूंसों और डंडों से पीटा गया। वहीं पीडित जेई विवेक मल ने विधायक के पीए शेखर पर आरोप लगाया है कि विधायक प्रतिनिधि बकाया बिलों के डिस्कनेक्शन से नाराज था। जेई ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से डेरी पर जल रही बिजली का कनेक्शन काटकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिससे लिए विधायक प्रतिनिधि ने मना किया था।