¡Sorpréndeme!

गुजरात: नर्मदा में गिरी बहन को बचाने कूदा भाई, फिर दोनों को डूबते देख पिता ने भी छलांग लगाई

2021-03-24 1 Dailymotion

भुज। गुजरात में भुज जिले के भचाऊ शहर के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आज एक ही परिवार के 3 लोग नर्मदा नहर में डूब गए। जिनमें एक भाई, उसकी बहन और पिता शामिल थे। सूचना मिलने पर गोताखोर उन्हें खोजने में जुटे। कुछ समय बाद पिता की तो लाश मिल गई, लेकिन उसकी दोनों संतानों का पता नहीं चल पाया। बहन और भाई नर्मदा में ही लापता हो गए।