¡Sorpréndeme!

सीएचसी बीकापुर में 70 लोगों का हुआ टीकाकरण

2021-03-24 2 Dailymotion

अयोध्या जिले में सी एच सी बीकापुर में 70 लोगों की हुआ टीकाकरण,थर्मल स्कैनिंग के बाद टीकाकरण कराने वालों में तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता,राम नायक तिवारी, अजय शर्मा,तहसील के राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मियों को लगा टीका टीकाकरण के बाद बोले तहसीलदार पवनकुमार गुप्ता।टीका पूरी तरह सुरक्षित सभी को लगवाना चाहिए।