¡Sorpréndeme!

पर्यटन विभाग से मौनी बाबा धाम की सुंदरीकरण के लिए मिला 50 लाख

2021-03-23 14 Dailymotion

पर्यटन विभाग से मौनी बाबा धाम की सुंदरीकरण के लिए मिला 50 लाख
#paryatan vibhag ki traf se #mauni baba ke liye #50lakh
गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहां प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के बेमिशाल 4 साल के तहत गाजीपुर जिले के आरटीआई हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत रही। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र फ़िया गया। साथ ही वहीं पर सदर विधानसभा क्षेत्र के चोचक पुर स्थित मौनी बाबाधाम के परिसर को सुंदर बनाने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से 50 लाख रूपये का धन दिया गया है।