¡Sorpréndeme!

इस शराब की कंपनी ने निकाली गजब की वेकैंसी! 7 लाख रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी, रहना-खाना बिल्कुल फ्री

2021-03-23 14 Dailymotion

कैलिफोर्निया के सोनोमा में स्थित एक शराब की कंपनी ने ऐसी वेकैंसी निकाली है। जहां काम करने के लिए हर किसी का सपना हो चला है। इस कंपनी का नाम है Murphy Goode Winery। इस कंपनी ने हाल ही में अपने यहां वेकैंसी निकाली है। जिसके तहत कर्मचारियों को सात लाख 24 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को फ्री में रहना और खाना भी दिया जाएगा।
#Murphy_Goode_Winery #California #Jobs