¡Sorpréndeme!

अनाज मंडी में 44 कुंटल हुई अनाज की आवक, दो हजार तक बिका गेंहू

2021-03-23 13 Dailymotion

शाजापुर। शहर के एबी रोड स्थित कृषि मंडी में गेहूं की 4400 क्विंटल के लगभग आवक हुई। सबसे ज्यादा आवक गेहूं की ही देखने को मिल रही है। गेहूं के दाम प्रति क्विंटल 1628 रुपए से लेकर ₹2022 तक रहे वही सोयाबीन भी बड़ी मात्रा में मंडी आ रही है। सोयाबीन के दाम ₹4000 से लेकर साढे ₹5000 प्रति कुंटल तक रहे। इनके अलावा मंडी में 126 क्विंटल रायढा के साथ ही चना मसूर धना आदि की आवक भी दर्ज हुई है।