¡Sorpréndeme!

कौन हैं उत्तराखंड CM Tirath Singh Rawat के बयानों का बचाव करने वाली उनकी पत्नी Rashmi Tyagi Rawat

2021-03-22 2,336 Dailymotion

Uttrakhand CM's Wife Rashmi Rawat: कभी महिलाओं की फटी जींस तो कभी भारत पर अमेरिका के 200 साल के शासन संबंधी बयानों को देकर सुर्खियों में रहे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat)के खिलाफ भले ही सारी दुनिया हो जाए। मगर एक शख्स ऐसा है तो हर मुश्किल की घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सीएम रावत की पत्नी डॉ रश्मि त्यागी रावत (Dr Rashmi Tyagi Rawat) हैं। पूर्व मिस मेरठ और एबीवीपी की नेता रह चुकीं रश्मि रावत के बारे में आम तौरपर लोग कम ही जानते हैं। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको डॉ रश्मि से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

#TirathSinghRawat #UttarakhandNews #RashmiRawat