¡Sorpréndeme!

Parambir Singh Letter To Uddhav_ महाराष्_ट्र की सियासत गर्म,BJP की Anil Deshmukh के इस्_तीफे की मांग

2021-03-22 1 Dailymotion

Parambir Singh 100 Crore Letter: परमबीर सिंह की उद्धव को चिट्ठी- सचिन वझे को अनिल देशमुख ने दिया था 100 करोड़ की वसूली का टारगेट। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली करवाने का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह को कुछ दिन पहले ही पद से हटाया गया था। उनके इस दावे के बाद महाराष्‍ट्र के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अनिल देशमुख के इस्‍तीफे की मांग की है। पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि परमबीर सिंह के ये खुलासे जिलेटिन की छड़ों से भी ज्‍यादा विस्‍फोटक हैं। देशमुख को तत्‍काल पद से हटाकर उद्धव सरकार मामले की निष्‍पक्ष जांच करे।