¡Sorpréndeme!

सेना में चयनित अभ्यर्थियों का स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने जटाशंकर परिसर में किया सम्मान

2021-03-22 3 Dailymotion

शुजालपुर। रविवार को सेना में चयनित अभ्यर्थियों का स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने जटाशंकर परिसर में सम्मान किया। जेएनएस स्पोर्ट्स क्लब शुजालपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एसएससी, आर्मी में चयन होने वाले छात्रों का सम्मान व विदाई समारोह रखा गया। समारोह में मुख्य अथिति इंदर सिंह परमार स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री, जितेंद्र गुरेनिया रहे। देशसेवा में चयनित छात्रों में धर्मेंद्र मेवाड़ा, प्रखर पाटीदार, कृतिका परमार, राहुल जाट, राजेन्द्र राजपूत, कृष्णपाल यादव, शैलेन्द्र सिसोदिया का सम्मान किया गया और उनके उनके चयन पर हर्ष प्रकट किया गया। मंत्री परमार ने अपने भाषण में चयनित छात्रों की सराहना करते हुए मेहनत के पीछे कार्य कर रहे देवेंद्र कुम्भकार की प्रशंशा की।