¡Sorpréndeme!

VIDEO : मां पूर्णागिरि मंदिर की पहाड़ी में आग लगने से श्रद्धालुओं में मची भगदड़

2021-03-21 100 Dailymotion

Uttarakhand के Champawat जिले में स्थित Maa Poornagiri Dham के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु थे। अच्छी बात ये रही कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। भगदड़ में भी कोई श्रद्धालु चोटिल नहीं हुआ है।