चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी अब फॉर्म में दिख रहे हैं. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल होने वाला है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी कैंप में लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और फिटनेस के साथ साथ बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं. पिछला साल एम एस धोनी के लिए बल्ले से इतना अच्छा नहीं रहा था जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी यूएई में हुआ आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नहीं था. साल 2020 का आईपीएल यूएई में हुआ था और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7वें स्थान पर अपने सफर को खत्म किया था.