कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP)और आरएसएस (RSS)पर पूरे देश पर अपनी समझ थोपने का आरोप लगाया है। असम चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने यहां डिब्रूगढ़ के लाहौल में कॉलेज छात्रों के साथ बातचीत की... इस दौरान उन्होने कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। असम की संस्कृति पर भी हमला हो रहा है, RSS और BJP के लोग अपनी सोच यहां के लोगों पर थोपना चाहते हैं, जो चलेगा नहीं।
#AssamElection #RahulGandhi #RSS