¡Sorpréndeme!

असम चुनाव में तेजपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

2021-03-19 33 Dailymotion

असम चुनाव में न्यूज नेशन की टीम तेजपुर पहुंच चुकी है. असम के चाय बागानों से चाय पूरी दुनिया में सप्लाई की जाती है. चाय की पत्तियां आपको सुबह-सुबह तरोताजा करती हैं. घर में कोई मेहमान आ जाए तो आदर सत्कार में लोग चाय के लिए पूछते हैं. लेकिन इस पर हमारी कभी ध्यान नहीं जाता कि इन चाय के बागानों में काम करने वाले मजदूर की क्‍या स्थिति है. आज हम आपको तेजपुर के चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के बारे में बताएंगे.