¡Sorpréndeme!

महिला जूनियर, सब जूनियर 43 भार वर्ग में अनुराधा और मिनी माटी ने मारी बाजी

2021-03-19 22 Dailymotion

महिला जूनियर, सब जूनियर 43 भार वर्ग में अनुराधा और मिनी माटी ने मारी बाजी
#Mahial junior #sub junior #Weight lifting #Mahilaonemaribazi
गाजीपुर में राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग लिफ्टिंग की जूनियर और सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। जिसका शुभारंभ 17 मार्च को एसपी गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दरअसल 5 दिवसीय चलने वाला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज महिला जूनियर सब जूनियर के 43 किलो भार वर्ग में राजस्थान की अनुराधा कुमावत और पंडुचेरी की मिनी माटी ने बाजी मारी तो वही सब जूनियर पुरूष के 63 किलो भार वर्ग में मध्यप्रदेश के उदयवीर गुर्जर और जूनियर के 63 किलो भार वर्ग में कर्नाटक के शरद पुजारी ने बाजी मारी।