¡Sorpréndeme!

चौपाल लगाने पहुँचे पी कॉपरेटिव बैंक के चैयरमेन के साथ ग्रामीणों ने की हाथापाई

2021-03-19 2 Dailymotion

चौपाल लगाने पहुँचे पी कॉपरेटिव बैंक के चैयरमेन के साथ ग्रामीणों ने की हाथापाई
#Chaupal lagane ko lekar #Hungama
मथुरा कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी नेताओं का अब विरोध शुरू हो गया हैं। कुछ दिन पूर्व गोवर्धन विस क्षेत्र में बीजेपी विधायक कारिंदा सिंह को उस समय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जब वे एक जन चौपाल में शामिल होने जा रहे थे वहीं ताजा मामला बलदेव क्षेत्र में सामने आया है जब मथुरा से 3 बार से सांसद रह चुके और वर्तमान में यूपी कॉपरेटिव बैंक के चैयरमेन तेजवीर सिंह गुरुवार को एक जनचौपाल में शिरकत करने जा रहे थे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने ही नहीं दिया। विरोध के कारण जन चौपाल में बगैर शामिल हुए ही वापस लौटना पड़ा।