¡Sorpréndeme!

20 शहरों में Food items के आधे Samples फेल, मिलावट से खाली नहीं किसी की थाली

2021-03-19 1,739 Dailymotion

महंगाई के इस दौर में आपके खाने की चीजों में वाशिंग पाउडर (Washing powder) से लेकर पत्थर का चूरा और लेड क्रोमेड (Lead chromed) से लेकर चमड़ा गलाने वाला केमिकल तक आपको परोसा जा रहा है. आप जो कुछ खा रहे हैं वो कितना सुरक्षित और शुद्ध है...इस बारे में कुछ भी कहने से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग (Food safety department) की रिपोर्ट के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट को देख लीजिए....