¡Sorpréndeme!

Redme Note 10 सीरिज़ के फोन में क्या है खास, कितनी होगी कीमत, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

2021-03-18 381 Dailymotion

Redmo Note 10 and Note 10 Pro: भारत के मोबाइल यूजर्स को इन दिनों एक फोन का बेसब्री से इंतजार है...रेड मी की नोट 10 सीरिज़...कंपनी इस सीरिज के तीन फोन भारत में लॉन्च कर रही है...Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max .. आइये आपको बताते हैं कि इन तीनों फोन में क्या कुछ है खास...redmi Note 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। Xiaomi ने इसे एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक रंग के विकल्पों में लॉन्च किया है, जो कि आज 16 मार्च से खरीद के लिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे.