¡Sorpréndeme!

Bengal Election: BJP नेता के घर पर बम से हमला, TMC पर आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा

2021-03-18 747 Dailymotion

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है.... वहां हिंसा भी उतने ही तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है.... उत्तरी 24 परगना के जगदल में बुधवार देर रात कई जगहों पर क्रूड बम से हमला किया गया.... जहां यह हमला हुआ, वह जगह भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से ज्यादा दूर नहीं है.... भाजपा इस हमले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

#BengalElection #MamamtaBanerjee #बंगालचुनाव