¡Sorpréndeme!

बीजेपी को अखिलेश यादव की दो टूंक II दूसरों के घरों में न झांके बीजेपी...!

2021-03-17 0 Dailymotion

बीजेपी को अखिलेश यादव की नसीहत
अखिलेश बोले अपने घर को संभाले बीजेपी
दूसरों के घरों में झांकना बंद करे बीजेपी
अखिलेश यादव की नसीहत पर बीजेपी नेता भड़के

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय की ओर से जारी एक लिखित बयान में कहा कि "दूसरे के घरों में झांकने वाली भारतीय जनता पार्टी कभी खुद के घर में भी झांक लिया करे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लखनऊ में क्या हुआ था” अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा झूठ फैलाने की चाहे जितनी कोशिशें कर ले, लेकिन उसको इस काम में सफलता मिलने वाली नहीं है. खुद उसके घर में ही अब असंतोष और विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. जब प्रदेश कार्य समिति के मंच से भाजपा नेता आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत के दावे कर रहे थे तभी तमाम पदाधिकारी एवं नेता भाजपा राज में बढ़ रहे कुशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने में लगे थे.अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही कहती आई है कि भाजपा राज में अराजकता अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. शासन-प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं दिखाई देता है. मंत्रियों की भी शिकायत है कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं. खुद मुख्यमंत्री कार्यालय के फोन, तमाम निर्देशों के बावजूद, डीएम, एसएसपी, एसपी, कमिश्नर नहीं उठा रहे हैं, यह खबर तो सरकारी सूत्रों ने ही दी है. जब मुख्यमंत्री को कोई गम्भीरता से नहीं लेता है तो जनसामान्य की सुनवाई का तो सवाल ही नहीं उठता.