¡Sorpréndeme!

चीन जाना है तो लगवानी होगी Chinese vaccine, भारत ने 70 देशों को सप्लाई की वैक्सीन

2021-03-17 994 Dailymotion

चीन ने भारत समेत 20 देशों के लिए फरमान जारी किया है की अगर चीन आना है तो चीन का कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine ) टीका (Sinopharm Vaccine) लगवाकर आना होगा. और साथ में इसकी रिपोर्ट लेकर आनी होगी. वैक्सीनेशन की रेस में पिछड़ते चीन ने नई चाल चली है, इसी बीच भारत ने वैक्सीनेशन (Vaccination) में नई बुलंदी को छुआ है, भारत अब तक 70 देशों को वैक्सीन सप्लाई कर चुका है.