¡Sorpréndeme!

IPL 2021: MS Dhoni के लिए CSK के कोच ने बोली दिल छू लेने वाली बात

2021-03-16 79 Dailymotion

चेन्नई सुपरकिंग्स इस वक्त आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटी है और अपने कैंप में प्रैक्टिस कर रही है. इस कैंप में सबसे ज्यादा निगाहें कप्तान एम एस धोनी पर है. एम एस धोनी अब 40 साल के होने वाले हैं लेकिन वो आईपीएल के पूरी तरह से फिट हैं और मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी प्रैक्टिस की वीडियो पोस्ट करती रहती है. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के मेंबर्स से धोनी के लिए पूछा गया जबकि उनके फील्डिंग कोच ने माही को जबरदस्त बता दिया. आईपीएल में साल 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स के खेल रहे धोनी की कप्तानी में तीन खिताब जीते जबकि दो बार चैंपियंस लीग भी जीती. माही ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 197 मैच में कप्तानी की है जिसमें 119 जीते और 76 हारे हैं.